Viral Bhidu

Akshaye Khanna जी के जीवन और करियर से जुडे Interesting फैक्ट 2025

WhatsApp Group Join Now

Akshaye Khanna बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है जिन्हें अपनी दमदार ऐक्टिंग स्किल के लिए जाना जाता है और उन्हें इससे काफी लोकप्रियता मिली है । शानदार एक्टिंग के वजह से उन्हें दिल चाहता है फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है । यह एक बहुमुखी अभिनय करने वाला अभिनेता है।

ताल, हमराज, हंगामा, रेस और गांधी माय फादर जैसी फिल्मों में उन्होंने काफी शानदार अभिनय किया है । वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके गालों पर पड़ने वाली डिंपल वाली मुस्कान के लिए बहुत ही मशहूर है। वह व्यक्तिगत रूप से बहुत ही शर्मीले है फिर भी वह मिलनसार व्यक्ति है।

Akshaye Khanna जी के जीवन और करियर से जुडे Interesting फैक्ट 2025

Akshaye Khanna family

अक्षय खन्ना जी का जन्म मुंबई में 28 मार्च 1975 को मशहूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और राज्य नेता विनोद खन्ना के घर हुआ । उन्हें एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम राहुल खन्ना है। राहुल खन्ना जी की शादी हुई नहीं है।

Akshaye Khanna wife

अक्षय खन्ना जी की शादी अभी तक हुई नहीं है । वह अभी तक सिंगल है और वह अपने पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट रखते हैं।

Akshaye Khanna relationship

अक्षय खन्ना जी ने कॉफी विद करण सीजन 2 में तारा शर्मा जी के साथ उनके प्रेम संबंधों को स्वीकार किया था। 2003 में रिलीज हुई फिल्म साया से तारा शर्मा जी को बहुत ही अच्छी प्रसिद्ध मिली। जैसा कि अक्षय खन्ना जी ने वह एपिसोड में बताया था कि वह दोनों गंभीरता से इस रिलेशन को देख रहे थे, लेकिन उनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ इसकी स्पष्टता नहीं मिल पाई है।

और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Akshaye Khanna Movies

1997 में अक्षय 22 साल की उम्र में अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस के तहत भरी फिल्म हिमालय पुत्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई ।

उनकी करियर की दूसरी फिल्म जीपी दत्ता निर्देशित बॉर्डर फिल्म थी । बॉर्डर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही सफल रही यह उसे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और अक्षय खन्ना जी को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ डेब्यू पुरस्कार मिला।

सुभाष घई जी की फिल्म ताल, फरहान अख्तर जी की फिल्म दिल चाहता है, अब्बास मस्तान जी की फिल्म हमराज और प्रियदर्शन जी की फिल्म हंगामा और हलचल यह फिल्में अक्षय खन्ना जी के करियर के बेहद ही सक्सेसफुल फिल्में है।

फ़िल्म क्रिटिक्स की माने तो उनके करियर में गांधी माय फादर फिल्म के अंदर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है ।

Akshaye Khanna filmography

रिलीज की तारीखफिल्म का नामनिर्देशक का नाम
1 जनवरी 1997हिमालय पुत्रपंकज पाराशर
13 जून 1997बॉर्डरजे पी दत्ता
13 अगस्त 1999तालसुभाष घई
10 अगस्त 2001दिल चाहता हैफरहान अख्तर
5 जुलाई 2002हमराजअब्बास बर्मावाला
1 अगस्त 2003हंगामाप्रियदर्शन
26 दिसंबर 2003एल ओ सी कारगिलजे पी दत्ता
26 नवंबर 2004हलचलप्रियदर्शन
25 जून 2004दीवार लेट’स ब्रिंग और हैरिस होममिलन लूथरिया
4 मई 200636 चाइना टाउनअब्बास बर्मावाला
6 अप्रैल 2006शादी से पहलेसतीश कौशिक
25 अगस्त 2006आपकी खातिरधर्मेश दर्शन
17 जुलाई 2007नकाब डिसगाइज्ड इंटेंशनअब्बास बर्मावाला
3 अगस्त 2007गांधी माय फादरफिरोज अब्बास खान
25 जनवरी 2007सलाम ए इश्कनिखिल आडवाणी
30 नवंबर 2007आजा नचलेअनिल मेहता
13 जून 2008मेरे बाप पहले आपप्रियदर्शन
21 मार्च 2008रेसअब्बास बर्मावाला
10 जुलाई 2009शॉर्टकट द कॉन इस ऑननीरज वोरा
15 अक्टूबर 2010आक्रोशप्रियदर्शन
10 दिसंबर 2010नो प्रॉब्लमअनीस बज्मी
24 दिसंबर 2010तीस मार खानफराह खान
3 फरवरी 2012गली गली चोर हैरूमी जाफरी
29 जुलाई 2016ढिशुमरोहित धवन
17 जुलाई 2017मॉमरवि उद्यावर
3 नवंबर 2017इत्तेफाकअभय चोपड़ा
13 सितंबर 2019सेक्शन 375अजय बहल
11 जनवरी 2019द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टविजय रत्नाकर
3 जनवरी 202सब कुशल मंगलकरण कश्यप
23 जुलाई 2021हंगामा 2प्रियदर्शन
18 नवंबर 2022दृश्यम 2अभिषेक पाठक
14 फरवरी 2025छावालक्ष्मण उतेकर

Akshaye Khanna Awards

  • 1998 में रिलीज फिल्म हिमालय पुत्र के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड मिला ।
  • 1998 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर के लिए पुणे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला ।
  • 2002 में रिलीज हुई फिल्म दिल चाहता है के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला ।
  • 2003 में रिलीज हुई फिल्म हमराज के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवार्ड मिला ।
  • 2009 मैं रिलीज हुई फिल्म रेस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवार्ड मिला ।

Akshaye Khanna Controversy

अक्षय खन्ना जी ने इत्तेफाक नामक एक फिल्म में काम किया था । इस फिल्म में वह एक पुलिस वाले की भूमिका में थे । यह फिल्म के प्रमोशन पोस्ट में अक्षय जी को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था । दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने धूम्रपान को बढ़ावा देने केलिए फिल्म निर्माता केखिलाफ नोटिस जारी किया था ।

1990 में अक्षय खन्ना जी और करिश्मा कपूर जी एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कर रहे थे । फोटो के अंदर करिश्मा जी को गलत तरीके से पकड़ने के वजह से काफी विवाद हुआ था ।

मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Akshaye Khanna Net worth

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय खन्ना जी की नेटवर्क एक लगभग 150 करोड़ के करीब है । उनके पास मुंबई, दिल्ली, पुणे और अलीबाग में प्रॉपर्टी है ।

Conclusion

अक्षय खन्ना की भले ही सुपरस्टार की तरह अपना कैरियर ना बन पाए हो लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल और उनकी परफॉर्मेंस का कोई तोड़ नहीं है । वह चुनिंदा अभिनेताओं में से है जो किरदार को पूर्णता गहराई से निभाते हैं । उम्मीद करते हैं की आने वाले सालों में वह और भी बेहतरीन फिल्मों से अपनी दर्शकों का मनोरंजन इसी तरह करते रहे ।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अक्षय खन्ना जी कीफिल्मों के बारे में अपनी प्रतिकाए और विचार नीचे कमेंट में बताएं ।

विक्की कौशल जी के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट 2025 जानने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

  1. अक्षय खन्ना की हाइट कितनी है ?

    अक्षय खन्ना जी की हाइट 5 फीट 9 इंच है ।

  2. क्या अक्षय खन्ना जी की शादी हुई है ?

    अक्षय खन्ना जी की शादी नहीं हुई है वह अभी सिंगल है ।

  3. अक्षय खन्ना जी के माता-पिता का नाम क्या है ?

    अक्षय खन्ना जी के पिता का नाम विनोद खन्ना है और माता का नाम गीतांजलि तलैयारखन है।

  4. अक्षय खन्ना जी का जन्म कहां हुआ ?

    अक्षय खन्ना जी का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment