Viral Bhidu

Interesting fact about Vicky Kaushal 2025 : विक्की कौशल जी के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट

WhatsApp Group Join Now

Vicky Kaushal बॉलीवुड के उन अभिनेताओं से है जिन्हें बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छी सफलता मिल पाई है I वह अपने ऐक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं I इसी शानदार एक्टिंग के वजह उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है और कई सारे पुरस्कार जीते हैं I

इस अभिनेता को उनके बहुमुखी अभिनय और आकर्षक व्यक्तित्व के वजह से जाना जाता है I मसान, सरदार उधम, मनमर्जियां, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और राजी जैसी फिल्मों में उन्होंने काफी बेहतर अभिनय किया है I

विकी कौशल जी को 2019 में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला I

Interesting fact about Vicky Kaushal 2025 : विक्की कौशल जी के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट
Interesting fact about Vicky Kaushal 2025 : विक्की कौशल जी के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट

Vicky Kaushal Age

विकी कौशल जी का जन्म 16 में 1988 को मुंबई में बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और उनकी पत्नी बिना कौशल के घर हुआ I

Vicky Kaushal Height

विकी कौशल जी की हाइट 6 फीट 1 इंच मतलब 185.4 सेंटीमीटर है ।

Vicky Kaushal Childhood

उन्होंने अपनी स्कूलिंग सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल, मुंबई से की I बाद में उन्होंने राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की I

बचपन में विकी कौशल जी को क्रिकेट खेलने, पढ़ाई करना और फिल्में देखना काफी पसंद था, लेकिन उनके पिताजी चाहते थे कि वह बॉलीवुड की दुनिया से अलग एक एक स्थिर करियर बनाएं I इसीलिए विकी कौशल जी ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उन्होंने 2009 में इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की I

एक इंजीनियर स्टूडेंट होने के कारण उन्हें कई बार कंपनियों में औद्योगिक दौरे पर जाना पड़ता था I जब उन्होंने कर्मचारियों को अपने डेस्कटॉप के सामने 9 से 5 काम करते देखा तो उन्हें ऐसा हुआ कि भविष्य में वह ऐसी जॉब नहीं करना चाहते I इंजीनियरिंग हासिल करने के बाद उन्होंने जॉब इंटरव्यू तो दिए, लेकिन उसके उसके बजे अभिनय करने का फैसला किया I

Vicky Kaushal Brother

उन्हें एक छोटा भाई भी है जिनका नाम सनी कौशल है I वह भी एक अभिनेता है I सनी कौशलजी ने अपने करियर की शुरवात माइ फ्रेंड पिन्टो और गुंडे जैसी फिल्मों मे बतौर असिस्टंट डायरेक्टर से की । उन्होंने अपनी ऐक्टिंग करियर की शुरवात 2016 मे सनशाइन म्यूजिक टूर्स एण्ड ट्राव्हल्स से की ।

Vicky Kaushal Wife

विकी कौशल जी ने बहुत ही मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ से शादी कर ली है। जो कि भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्री में से एक है।

उन्होंने एक टॉक शो कॉफी विद करण में बताया था कि उन्हें कैटरीना कैफ बहुत पसंद है। 2 साल तक डेटिंग करने के बाद विकी कौशल जी ने कैटरीना कैफ जी से 9 दिसंबर 2021 को शादी की I

Katrina Kaif and Vicky Kaushal

कैटरीना कैफ और विकी कौशल जी ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक नीजी रखा । आखिरकार इस जोड़े ने 9 दिसंबर 2021 को निजी समारोह में शादी की । उनकी शादी का स्थान राजस्थान के सवाई माधोपुर में फोर्ट बरवारा में सिक्सथ सेंसेस रिजॉर्ट था ।

एक शो में उन्होंने खुलासा किया कि वह और कैटरीना कैफ अपने रिश्ते के लिए बहुत ही गंभीर थे । और रिश्ते में आने से पहले दोनों भी गंभीर रिश्तो में बनने के लिए पार्टनर की खोज कर रहे थे।

और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Vicky Kaushal Movies

विकी कौशल जीने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए एक्टिंग स्कूल में प्रवेश लिया I उन्होंने अगले 2 साल थिएटर में बिताए और कई ऑडिशन दिए I उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत 2011 में मैं थीएट्रिकल प्रोडक्शन प्रोडक्शन लाल पेंसिल से की I

बॉलीवुड में एक्टर बनने से पहले उन्होंने अनुराग कश्यप जी की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में बेटर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया I उनके काम से प्रभावित होकर अनुराग कश्यप जी ने उनकी कई फिल्में जैसे लव शव ते चिकन खुराना, बॉम्बे वेलवेट, गीक आउट में विकी कौशल जी को छोटी-छोटी भूमिकाएं दे दी I

छोटी-छोटी भूमिकाए करने के बाद उन्होंने 2015 में फिल्म मसान में लीड एक्टर का अभिनय किया I इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अपनी शानदार एक्टिंग के चलते विकी कौशल जी ने दर्शकों के साथ-साथ फ़िल्म क्रिटिक्स का भी ध्यान अपने ऊपर आकर्षित कर लिया I

2018 में आई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई I यह फिल्म उसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई I जिसकी वजह से 2019 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता I

बाद में उन्हें बॉलिवुड स्टार्स संजय दत्त की बायोपिक संजू में भी भूमिका की I फिल्म सरदार उधम में शानदार अभिनय प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड में एक बहुमुखी अभिनेता है I

Vicky Kaushal Filmography

रिलीज की तारीखफिल्म का नामनिर्देशक का नाम
24 जुलाई 2015मसाननीरज घेवान
24 जून 2016रमन राघव 2.0अनुराग कश्यप
04 मार्च 2016ज़ुबानमोजेज़ सिंह
14 फ़रवरी 2018लव पर स्क्वेर फुटआनंद तिवारी
11 मई 2018राज़ीमेघना गुलजार
29 जून 2018संजुराजकुमार हिरानी
14 सितंबर 2018मनमर्जियाँअनुराग कश्यप
11 जनवरी 2019उरीअदित्य धर
21 फ़रवरी 2020भूत पार्ट 1भानु प्रताप सिंह
16 अक्टूबर 2021सरदार उधमशुजीत सरकार
16 दिसंबर 2022गोविंदा नाम मेराशशांक खैतान
02 जून 2023ज़रा हटके ज़रा बचकेलक्ष्मण ऊतेकर
03 फरवरी 2023अलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बतअनुराग कश्यप
22 सितंबर 2023दि ग्रेट इंडियन फॅमिलीविजय कृष्णा आचार्य
01 दिसंबर 2023सैम बहादुरमेघना गुलजार
21 दिसंबर 2023डंकीराजकुमार हिरानी
19 जुलाई 2024बैड न्यूजआनंद तिवारी
14 फरवरी 2023छावालक्ष्मण ऊतेकर

Vicky Kaushal Awards

  • 2016 में रिलीज हुई फिल्म मसान के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड, जागरण फिल्म फेस्टिवल, स्क्रीन अवार्ड और झी सिने अवार्ड।
  • 2019 मैं रिलीज हुई फिल्म संजू के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न अवार्ड, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड और झी सिने अवार्डI
  • 2019 में रिलीज हुई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड I
  • 2022 में रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम सिंह के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड I
  • 2024 में रिलीज हुई फिल्म डंके के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड I

Vicky Kaushal Net Worth

विकी कौशल जी की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 40 करोड रुपए है I उनकी कमाई का अधिकतर हिस्सा फिल्मोंसे आता है I इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर प्रमोशन पोस्ट करके भी कमाते हैं I

मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Conclusions

आज विकी कौशल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का बहुत ही चर्चित और मशहूर नाम है I उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लाखों करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है और उनकी यह शोहरत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है I

आज लाखों लोग जो एक्टिंग करना चाहते हैं विकी कौशल जी को अपनी प्रेरणा मानते हैं I विकी कौशल जी बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टारों में से एक है I

FAQ

  1. विकी कौशल कब पैदा हुए ?

    वह 16 मई 1988 को पैदा हुए I

  2. विकी कौशल का जन्म कहां हुआ ?

    उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ I

  3. क्या विकी कौशल की शादी हुई है ?

    हां उन्होंने कैटरीना कैफ से 9 दिसंबर 2021 को शादी की है I

  4. विकी कौशल के माता-पिता का नाम क्या है ?

    उनकी माता का नाम वीणा कौशल और पिता का नाम शाम कौशल है I

  5. विकी कौशल की हाइट कितनी है ?

    उनकी हाइट 6 फीट 1 इंच है I

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment