Sanjay Leela Bhansali भारत के बॉलीवुड में काम करने वाले एक सुप्रसिद्ध निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और संगीतकार है । उन्हें अपनी भव्य दिव्य दिखने वाली फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त हुई है ।
संजय लीला भंसाली को अभी तक उनकी फिल्मों के लिए काफी सारे पुरस्कार मिले हुए हैं । जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार भी शामिल है । उन्हें 2015 में भारत सरकार द्वारा चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया है ।

Sanjay Leela Bhansali Family
संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर में एक गुजराती परिवार में हुआ । उनकी मां का नाम लीला है, वह घर चलाने के लिए कपड़े सिलने का काम भी करती थी । संजय जी के पिता का नाम नवीन भंसाली है वह एक फिल्म निर्माता थे । संजय जी को एक बहन भी है उनका नाम बेला सहगल है ।
संजय लीला भंसाली जी ने मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे में स्थित फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया जिसे एफ टी आय भी कहा जाता है उससे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया हुआ है ।
Sanjay Leela Bhansali Wife Name
संजय लीला भंसाली जी की अभी तक शादी नहीं हुई है । वह सिंगल है । संजय जी अपनी मां लीला भंसाली से बेहद करीब है और उन्होंने अपनी मां के नाम को अपने नाम का हिस्सा बनाया हुआ है ।
और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।
Sanjay Leela Bhansali Relationships
1999 में रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर संजय लीला भंसाली जी की मुलाकात मशहूर डांसर-कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से हुई । सभी लोग यह जानते हैं की संजय जी की फिल्मों में डांस सीक्वेंस उनकी फिल्मों का अहम हिस्सा होता है ।
2007 में रिलीज हुई फिल्म सांवरिया के सेट पर दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी यह देखकर काफी लोग चौंक गए थे । और उन दिनों यह दोनों जन सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई देने लगे थे । इस रिश्ते के बारे में दोनों ने हमेशा चुप्पी ही रखी ।
इसके बावजूद मीडिया में उनके नजदीकी और अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती थी । मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय जी और वैभवी जी के अनसुलझे पर्सनल कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए ।
Sanjay Leela Bhansali Movies
संजय लीला भंसाली जी ने अपनी करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की । शुरुआती दिनों में वह मशहूर फ़िल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा जी के सहायक के रूप में काम करते थे । वह परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी और करीब के निर्माण में भी काम कर चुके हैं ।
दोनों में कुछ पर्सनल रीजन से झगड़ा होने के बाद संजय लीला भंसाली जी ने खामोशी द म्यूजिकल से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से बिल्कुल असफल रही लेकिन क्रिटिक्स के द्वारा इस फिल्म को बहुत ही सराहना मिली । इस फिल्म में एक बेटी की अपने मुख बधिर माता-पिता के साथ बात करने के संघर्ष की कहानी थी ।
उनकी अगली फिल्म हम दिल दे चुके सनम एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी । जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और इस फिल्म में कई पुरस्कार जीते । उसके बाद 2002 में उन्होंने सदी की सबसे बड़ी महाकाव्य पर बनी फिल्म देवदास का निर्देशन किया । फिर उन्होंने 2005 में एक फिल्म बनाई जिसका नाम ब्लैक था । इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन जी लीड रोल में थे । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई । इस फिल्म ने कई सारे अवार्ड भी जीते ।
आगे जाकर संजय लीला भंसाली जी ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भंसाली प्रोडक्शन के तहत कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में बनाई और वर्ष 2010 में फिल्म गुजारिश के साथ संगीतकार बन कर नए करियर की शुरुआत की ।
Sanjay Leela Bhansali Filmography
रिलीज़ डेट | फिल्म का नाम | भूमिका |
---|---|---|
3 नवंबर 1989 | परिंदा | सहायक निदेशक |
15 अप्रैल 1994 | 1942 ए लव स्टोरी | पटकथा लेखक |
9 अगस्त 1996 | खामोशी: द म्यूजिकल | निर्देशक, पटकथा लेखक |
18 जून 1999 | हम दिल दे चुके सनम | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक |
12 जुलाई 2002 | देवदास | निर्देशक, पटकथा लेखक |
4 फरवरी 2005 | ब्लैक | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक |
9 नवंबर 2007 | सांवरिया | निर्देशक, निर्माता |
19 नवंबर 2010 | गुजारिश | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, संगीतकार |
14 अक्टूबर 2011 | माय फ्रेंड पिंटू | निर्माता |
1 जून 2012 | राउडी राठौर | निर्माता |
24 अगस्त 2012 | शिरीन फरहत की तो निकल पड़ी | निर्माता |
15 नवंबर 2013 | गोलियों की रासलीला रामलीला | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, संगीतकार |
5 सितंबर 2014 | मैरी कॉम | निर्माता |
1 मई 2015 | गब्बर इज़ बैक | निर्माता |
18 दिसंबर 2015 | बाजीराव मस्तानी | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, संगीतकार |
25 जनवरी 2018 | पद्मावत | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, संगीतकार |
5 जुलाई 2019 | मलाल | निर्माता |
19 फरवरी 2021 | ट्यूसडे और फ्राइडे | निर्माता |
25 फरवरी 2022 | गंगूबाई कठियावाड़ी | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, संगीतकार |
1 मई 2024 | हीरा मंडी | निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, संगीतकार |
Sanjay Leela Bhansali Award
Civic Award
- 2015 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार ।
National Award
- 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास के लिए बेस्ट पॉप्युलर फिल्म का नेशनल फिल्म अवार्ड ।
- 2005 में रिलीज हुई ब्लैक फिल्म के लिए बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी का नेशनल फिल्म अवार्ड ।
- 2014 में रिलीज हुई फिल्म के लिए बेस्ट पॉप्युलर फिल्म का नेशनल फिल्म अवार्ड ।
- 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड ।
- 2018 में रिलीज फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड ।
- 2023 में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई कठियावादी के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का नेशनल फिल्म अवार्ड ।
Filmfare Award
- 1996 में रिलीज हुई फिल्म खामोशी द म्यूजिकल के लिए क्रिटिक्स का बेस्ट फिल्म फिल्मफेयर अवार्ड ।
- 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड ।
- 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड ।
- 2005 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैक के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड ।
- 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड ।
- 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड ।
- 2022 में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई कठियावादी के लिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड ।
Sanjay Leela Bhansali Controversies
गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म
संजय जी की फिल्म रामलीला के लिए उन्होंने जो शीर्षक चुना था उसे भारत में कई लोग नाराज थे । क्योंकि इसके अंदर देवताओं को प्रतिकूल रूप में दर्शाया गया था । लोगों ने निर्माता के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद संजय जी ने अपनी फिल्म का नाम बदलकर गोलियों की रासलीला रामलीला यह रख दिया ।
बाजीराव मस्तानी फिल्म
बाजीराव मस्तानी मूवी के अंदर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण इनको काशीबाई और मस्ती की भूमिका में दिखाया है । लोगों ने लोगों ने दी हुई याचिका के अनुसार इस फिल्म का गाना पिंगा मराठी संस्कृति का अपमान करते हुए नजर आता है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार काशीबाई जी के वंशज ने नाम न बताने के शर्त पर कहा है कि रानी जी बहुत छोटी उम्र में ही गठिया जैसी बीमारी से पीड़ित हो गई थी और इसी कारण वह अपना समय ज्यादातर बिस्तर पर लाकर ही निकलती थी और उन्हें अस्थमा भी था तो उनकी मस्तानी के साथ नृत्य करने की संभावना काफी कम थी ।
अज्ञात इंसान द्वारा संजय जी को एक पत्र मिला जिसमें बताया गया था कि फिल्म में दिखाया हुआ पोशाक और नृत्य शाही महिलाओं के संस्कृति का कभी हिस्सा नहीं था ।
पद्मावत फिल्म
यह फिल्म रानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित है । इस फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे । राजस्थान के कई संगठनों का मानना है की निर्माता ने असली सच्चाई को तोड़ मरोड़कर राजपूतों की संवेदनाओं को बेहद ठेस पहुंचाई है
संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली जी को और दीपिका पादुकोण जी को धमकी भी दी थी, अगर उन्होंने इस फिल्म की रिलीज जारी रखी तो उनका कर भी काट दिया जाएगा । इसी कंट्रोवर्सी के चलते इस फिल्म का नाम रानी पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया ।
मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।
Sanjay Leela Bhansali Networth
रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली जी की कुल संपत्ति लगभग 900 करोड़ से 940 करोड़ तक है । उनकी कमाई का ज्यादा से ज्यादा योगदान उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी संजय लीला भंसाली फिल्म्स से आता हैं ।
Conclusion
संजय लीला भंसाली की भारतीय सिनेमा के सबसे क्रिएटिव और निदेशकों में से एक है उन्होंने अपनी मेहनत टैलेंट और डेडीकेशन से बॉलीवुड को कुछ बेहतरीन फिल्में दी है । वह न केवल एक सफल निर्देशक है बल्कि निर्माता और एक परफेक्ट लिस्ट भी है । जो हर फिल्म में अपनी जान लगा देते हैं ।
आपको अगर यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करें और कमेंट में हमें भी बताएं । आप की संजय लीला भंसाली की कौन सी फिल्म फेवरेट है यह भी बताएं ।
यह भी पढ़े :-
- Akshaye Khanna जी के जीवन और करियर से जुडे Interesting फैक्ट 2025
- Ashutosh Rana बॉलीवुड के दमदार विलेन से बहुमुखी अभिनेता तक का Interesting सफर 2025
- Rashmika Mandanna भारतीय सिनेमा में तहलका मचाने वाली Unstoppable Star
FAQ
संजय लीला भंसाली का जन्म कहां हुआ ?
संजय लीला भंसाली का जन्म मुंबई के दक्षिण में स्थित भूलेश्वर में हुआ ।
संजय लीला भंसाली के माता-पिता का नाम क्या है ?
संजय लीला भंसाली जी के माता का नाम लीला भंसाली और पिता का नाम नवीन भंसाली है ।
क्या संजय लीला भंसाली की शादी हो चुकी है ?
संजय लीला भंसाली जी की शादी नहीं हुई है ।
संजय लीला भंसाली जी ने अपने नाम में लीला नाम क्यों जोड़ा है ?
संजय लीला भंसाली जी ने अपनी माता लीला भंसाली के सम्मान में अपने नाम में लीला नाम जोड़ दिया है ।