Viral Bhidu

Suniel Shetty बॉलीवूड के Action Star के Interesting फैक्ट 2025

WhatsApp Group Join Now

Suniel Shetty एक जाने वाले भारतीय अभिनेता फिल्म निर्माता और टेलिविजन पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन है। सुनील जी पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नमक प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है । उनकी फिल्मों में सबसे श्रेष्ठ फिल्में एक्शन और कॉमेडी फिल्में है । सुनील शेट्टी जी ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ मलयालम, तमिल और अंग्रेजी भाषा में भी अभिनय किया हुआ है।

सुनील शेट्टी जी को क्रिकेट का बहुत शौक है । वह इंडियन सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का भी हिस्सा है । मिश्चीफ डाइनिंग और क्लब h20 यह मुंबई में प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में से है और यह रेस्टोरेंट सुनील शेट्टी जी के हैं । वह आज भी युवाओं में फिटनेस आइकॉन है । बॉलीवुड में उनकी इसी फिटनेस को देखते हुए इंडस्ट्री का हि मैन भी कहा जाता है ।

Suniel Shetty बॉलीवूड के Action Star के Interesting फैक्ट 2025

Suniel Shetty Age

सुनील शेट्टी जी का जन्म 11 अगस्त 1961 को बेंगलुरु के मुल्की नामक गांव मैं मंगलौर तुलु भाषी बंट परिवार में हुआ । 2025 तक सुनील शेट्टी की 64 साल के हो चुके हैं ।

और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Suniel Shetty Family

सुनील शेट्टी जी के पिता का नाम वीरप्पा शेट्टी है । जो एक उडुपी रेस्टोरेंट के मालिक थे । सुनील शेट्टी जी को एक बहन है उनका नाम सुजाता शेट्टी है । सुनील शेट्टी जी ने 1991 मैं मना शेट्टी जी के साथ शादी की । वह एक बिजनेस वूमन और फैशन डिजाइनर है । सुनील शेट्टी जी के दो बच्चे हैं । उसमें एक बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी है ।

सुनील शेट्टी जी ने मुंबई के एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में अपने औपचारिक शिक्षा पूरी की और उसके बाद होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की । सुनील शेट्टी की करने और की बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट भी रखते हैं ।

Suniel Shetty Movies

सुनील शेट्टी जी ने 1992 में फिल्म बलवान में 72 अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की । यह फिल्म में उन्होंने जोखिम भरे स्टंट किए जिससे दर्शक काफी प्रभावित हो गए । सुनील शेट्टी जी की मोहरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही और इसी फिल्म ने उनके करियर में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी दी ।

सभी निर्माताओंने भी एक्शन फिल्म बनाने के समय सुनील शेट्टी जी को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया । सुनील शेट्टी जी ने अक्षय कुमार जी के साथ धड़कन, मोहरा, हेरा फेरी और आवारा पागल दीवाना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी ।

बॉर्डर फिल्म में निभाई हुई राजस्थानी सेवा के कप्तान गौरव सिंह की भूमिका उनके करियर में काफी फेमस हुई और परीक्षकों को भी काफी पसंद आई ।

धडकन फिल्म में सुनील शेट्टी जी ने खलनायक की भूमिका निभाई लोगों को यह खलनायक भूमिका भी बहुत ही पसंद आई ।

Suniel Shetty Filmography

फ़िल्म का नामभूमिकानिर्देशकरिलीज़ डेटइंडस्ट्रीभाषा
बलवानअभिनेतादिपक आनंद11 सितंबर 1992बॉलीवुडहिंदी
वक्त हमारा हैअभिनेताभरत रंगाचार्य02 जुलाई 1993बॉलीवुडहिंदी
मोहराअभिनेताराजीव राय01 जुलाई 1994बॉलीवुडहिंदी
बॉर्डरअभिनेताजे.पी. दत्ता13 जून 1997बॉलीवुडहिंदी
हेरा फेरीअभिनेताप्रियदर्शन2000बॉलीवुडहिंदी
रिफ्यूजीअभिनेताजे.पी. दत्ता30 जून 2000बॉलीवुडहिंदी
एलओसी: कारगिलअभिनेताजे.पी. दत्ता26 दिसंबर 2003बॉलीवुडहिंदी
मैं हूँ नाअभिनेताफराह खान30 अप्रैल 2004बॉलीवुडहिंदी
क्यूँ! हो गया नाअभिनेतासमीर कर्णिक13 अगस्त 2004बॉलीवुडहिंदी
आन – मेन एट वर्कअभिनेतामधुर भंडारकर04 जून 2004बॉलीवुडहिंदी
हलचलअभिनेताप्रियदर्शन26 नवंबर 2004बॉलीवुडहिंदी
दसअभिनेताअनुभव सिन्हा08 जुलाई 2005बॉलीवुडहिंदी
पहेलीअभिनेताअमोल पालेकर24 जून 2005बॉलीवुडहिंदी
चॉकलेटअभिनेताविवेक अग्निहोत्री16 सितंबर 2005बॉलीवुडहिंदी
फिर हेरा फेरीअभिनेतानीरज वोरा09 जून 2006बॉलीवुडहिंदी
वेलकमअभिनेताअनीस बज़्मी21 दिसंबर 2007बॉलीवुडहिंदी
शूटआउट एट लोखंडवालाअभिनेताअपूर्व लाखिया25 मई 2007बॉलीवुडहिंदी
दे दना दनअभिनेताप्रियदर्शन27 नवंबर 2009बॉलीवुडहिंदी
थैंक यूअभिनेताअनीस बज़्मी08 अप्रैल 2011बॉलीवुडहिंदी
द शौकीन्सअभिनेताअभिषेक शर्मा07 नवंबर 2014बॉलीवुडहिंदी
जय होअभिनेतासोहेल खान24 जनवरी 2014बॉलीवुडहिंदी
देसी कट्टेअभिनेताआनंद कुमार26 सितंबर 2014बॉलीवुडहिंदी
इंटरनेशनल हेरा फेरीअभिनेताअनीस बज़्मी2014बॉलीवुडहिंदी
फेमअभिनेतातिग्मांशु धूलिया2015बॉलीवुडहिंदी
अ जेंटलमैन: सुंदर सुशील रिस्कीअभिनेताराज निदिमोरु25 अगस्त 2017बॉलीवुडहिंदी
पहलवानअभिनेताकृष्णा12 सितंबर 2019बॉलीवुडहिंदी
दरबारअभिनेताए.आर. मुरुगदास09 जनवरी 2020तमिलतमिल
मरक्कर अराबिकदलिनते सिम्हमअभिनेताप्रियदर्शन02 दिसंबर 2021मलयालममलयालम
मोसागल्लुअभिनेताजेफरी गी चिन19 मार्च 2021तेलुगुतेलुगु
मुंबई सागाअभिनेतासंजय गुप्ता19 मार्च 2021बॉलीवुडहिंदी
धारावी बैंकअभिनेतासमित कक्कड़04 जुलाई 2022बॉलीवुडहिंदी
घानीअभिनेताकिरण कोर्रापति08 अप्रैल 2022तेलुगुतेलुगु
फ़ाइल नंबर 323अभिनेताकार्तिक कुमार2023बॉलीवुडहिंदी
हेरा फेरी 3अभिनेतानीरज वोरा2023बॉलीवुडहिंदी
मिशन रणिगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यूअभिनेताटीनू सुरेश देसाई06 अक्टूबर 2023बॉलीवुडहिंदी
नादानियाँअभिनेताशौना गौतम07 मार्च 2025बॉलीवुडहिंदी

Suniel Shetty Awards

  • 2000 में रिलीज हुई फिल्म धडकन के लिए उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस नेगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवार्ड और जी सिने अवार्ड मिला ।
  • 2004 में रिलीज हुई फिल्म मैं हूं ना के लिए उन्हें बेस्ट विलन का GIFA अवार्ड मिला ।
  • 2010 में रिलीज हुई फिल्म रेड अलर्ट द वॉर विदीन के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का स्टारडस्ट अवार्ड मिला ।

मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Suniel Shetty Networth

रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी जी की कुल संपत्ति 100 करोड़ से 120 करोड़ है । चीन में काफी सारा हिस्सा उनके प्रॉडक्शन कंपनी पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का है और इसी के साथ वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं । उससे भी काफी कमाई होती है उनके रेस्टोरेंट के जरिए भी काफी कमाई होती है ।

Conclusion

सुनील शेट्टी की एक सच्चा एक्शन हीरो फैमिली मैन और सफल बिजनेसमैन है । उन्होंने 90 के दशक में अपने अलग पहचान बनाई और आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव है । उनका डेडीकेशन फिटनेस और स्टाइल आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है ।

अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर के करें और हमें नीचे कमेंट में बताएं ।

यह भी पढ़े :-

  • Akshaye Khanna जी के जीवन और करियर से जुडे Interesting फैक्ट 2025
  • Ashutosh Rana बॉलीवुड के दमदार विलेन से बहुमुखी अभिनेता तक का Interesting सफर 2025
  • Rashmika Mandanna भारतीय सिनेमा में तहलका मचाने वाली Unstoppable Star
  • Sanjay Leela Bhansali सिनेमा के Screen पर जादू पैदा करने वाले Visionary Man

FAQ

सुनील शेट्टी का जन्म कब और कहां हुआ था?

सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को बेंगलुरु, कर्नाटक के मुल्की नामक गांव में हुआ था।

सुनील शेट्टी की पत्नी कौन हैं?

सुनील शेट्टी ने 1991 में माना शेट्टी से शादी की, जो एक बिजनेसवुमन और फैशन डिजाइनर हैं।

सुनील शेट्टी की सबसे प्रसिद्ध फिल्में कौन सी हैं?

उनकी हिट फिल्मों में मोहरा, बॉर्डर, हेरा फेरी, धड़कन, और आवारा पागल दीवाना शामिल हैं।

सुनील शेट्टी ने कौन-कौन सी भाषाओं में काम किया है?

उन्होंने हिंदी के अलावा मलयालम, तमिल और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment