Viral Bhidu

Kareena Kapoor बॉलीवुड की स्टाइल आइकन के Interesting फैक्ट 2025

WhatsApp Group Join Now

Kareena Kapoor बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है । करीना कपूर जी को उनके फैशन से और अभिनय की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है । वह 2014 से यूनिसेफ के साथ मिलकर भारतीय महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रही है । करीना कपूर की अपनी सेवा करें और स्वतंत्रता के लिए काफी प्रसिद्ध है।

Kareena Kapoor बॉलीवुड की स्टाइल आइकन के Interesting फैक्ट 2025
Kareena Kapoor बॉलीवुड की स्टाइल आइकन के Interesting फैक्ट 2025

Kareena Kapoor Age

करीना कपूर जी का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ । 2025 तक करीना की उम्र 45 साल है।

Kareena Kapoor Family

करीना कपूर का जन्म मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता जी के घर हुआ । वह मशहूर फ़िल्म निर्माता पृथ्वीराज कपूर की पर पोती और प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की नातिन है । प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर करीना कपूर जी के चाचा है । अभिनेता रणबीर कपूर की करीना कपूर चचेरी बहन है ।

कपूर खानदान के अनुसार जब करीना कपूर बबीता जी के गर्भ में थी तब बबीता जी ने अन्ना करेनिना नामक पुस्तक पड़ी थी और यही से करीना नाम उन्हें सोचा । करीना कपूर जी का लोकप्रिय नाम बेबो है और यह नाम उन्हे पूरे परिवार ने दिया है।

और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Kareena Kapoor Education

देहरादून के वेलकम स्कूल में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में करीना जी का दाखिला किया गया । उसके बाद करीना जी ने कॉलेज करने के अपना दाखिला मीठीबाई कॉलेज में किया ।

करीना कपूर जी ने लॉ की पढ़ाई करने का फैसला किया और मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला लिया । यहीं पर एक साल पूरा करने के बाद पूरे अभी ने में रुचि आ गई और उन्होंने अपने इसी फसलों को आगे बढ़ने का फैसला किया ।

करीना कपूर जी ने अपनी अभिनय की शिक्षा की सुख किशोर नबी कपूर के मार्गदर्शन में मुंबई के स्कूल में की ।

Kareena Kapoor Relationship

हृतिक रोशन

2001 में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर हृतिक रोशन और करीना कपूर जी के मुलाकात हुई । बाद में दोनों ने मुझसे दोस्ती करोगे और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में भी काम किया । 2000 की शुरुआत में हृतिक रोशन और करीना जी के रिश्तों को लेकर काफी अफवाह उठी थी ।

और चल रही बातचीत को सुनने के बाद हृतिक जी के पिता राकेश रोशन जी ने अपने बेटे को करीना जी के साथ फिल्म करने से मना कर दिया और इसी के साथ ही उनके रिश्ते के बारे में आने वाली अफवाह और अटकलें बंद हो गई ।

शाहिद कपूर

2004 में फिल्म फिदा की शूटिंग में शाहिद कपूर और करीना कपूर की पहचान हुई और दोनों ने साथ में डेटिंग करना शुरू कर दिया । इन दोनों को बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध जोड़ों के रूप में देखा गया । इन्होंने 36 चाइना टाउन, चुप चुप के और जब वी मेट सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी ।

मिस मलिनी एक कहानी के अनुसार करीना जी की मां बबीता जी ने इस विवाह को विरोध किया । दूसरी ओर शाहिद कपूर के परिवार का भी मारना था कि दोनों परिवार एक जैसे नहीं है । परिणाम 2007 में 26 मिनट की शूटिंग पूरी होने के बाद दोनों अलग हो गए ।

Kareena Kapoor Husband

Kareena Kapoor Saif Ali Khan

करीना कपूर की और सैफ अली खान की फिल्म टशन के सेट पर काम करते समय एक दूसरे के प्यार में पड़ गए । करीना जी को सिर्फ एक साल डेट करने के बाद ही उन्होंने अपनी बॉडी पर करीना जी के नाम का टैटू बनाने का फैसला किया ।

पेरिस में छुट्टियां मनाते समय सैफ जी ने करीना जी को प्रपोज करने का फैसला किया । सैफ जी की मां शर्मिला टैगोर की फिल्म और इवनिंग इन पेरिस की शूटिंग पेरिस में कर रही थी । तब सब्जी के पिता मंसूर अली खान फोटो देने पेरिस में उन्हें प्रपोज किया था । इसीलिए सब चीज भी करीना जी को पेरिस में प्रपोज करने का फैसला किया था ।

करीना जी ने शादी के लिए हां खाने के बाद इन इस जोड़े ने बहुत ही शानदार तरीके से शादी की । इस शादी में कपूर और खान परिवारों के साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थी । सैफ जी और करीना जी ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की जो उसे सबसे चर्चित घटनाओं में से एक थी ।

Kareena Kapoor Children

करीना कपूर की और सैफ अली खान जी ने 20 दिसंबर 2016 को अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान को जन्म दिया । तैमूर अली खान बॉलीवुड का सबसे मशहूर स्टार किड है । उसके बाद 21 जनवरी 2021 को करीना कपूर जी को दूसरा बच्चा हुआ । करीना कपूर जी और सैफ अली खान जी ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है ।

Kareena Kapoor Movies

करीना कपूर जी ने अपने अभिनय की शुरुआत 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी से की थी । बॉक्स ऑफिस का फिल्म भले ही असफल रही लेकिन आलोचकों ने करीना कपूर जी के अभिनय की बहुत प्रशंसा कि । उसके बाद करीना जी ने मुझे कुछ कहना है, यादें और अजनबी जैसी फिल्मों में नजर आई ।

2001 में संतोष सेवन द्वारा निर्देशित फिल्म अशोका में करीना की किंग खान शाहरुख खान के साथ फिल्म में नजर आई । 2007 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर के साथ दिखाई दी । इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई इसके बाद करीना जी ने गोलमाल रिटर्न, 3 ईडियट्स, मिलेंगे मिलेंगे ,गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, रा वन जैसी कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्में दी ।

Kareena Kapoor Filmography

फिल्म का नामनिर्देशकरिलीज़ डेट
द बकिंघम मर्डर्सहंसल मेहता13 सितंबर 2024
सिंघम अगेनरोहित शेट्टी01 नवंबर 2024
क्रूराजेश कृष्णन29 मार्च 2024
जाने जानसुजॉय घोष21 सितंबर 2023
लाल सिंह चड्ढाअद्वैत चंदन11 अगस्त 2022
अंग्रेजी मीडियमहोमी अदजानिया13 मार्च 2020
गुड न्यूज़राज मेहता27 दिसंबर 2019
वीरे दी वेडिंगशशांक घोष01 जून 2018
की एंड काआर बाल्की01 अप्रैल 2016
उड़ता पंजाबअभिषेक चौबे17 जून 2016
बजरंगी भाईजानकबीर खान17 जुलाई 2015
ब्रदर्सकरण मल्होत्रा14 अगस्त 2015
गब्बर इज़ बैककृष जागर्लामुड़ी01 मई 2015
सिंघम रिटर्न्सरोहित शेट्टी15 अगस्त 2014
द शौकीन्सअभिषेक शर्मा07 नवंबर 2014
हैप्पी एंडिंगराज निदिमोरू21 नवंबर 2014
गोरी तेरे प्यार मेंपुनीत मल्होत्रा22 नवंबर 2013
सत्याग्रहप्रकाश झा30 अगस्त 2013
हिरोइनमधुर भंडारकर21 सितंबर 2012
एजेंट विनोदश्रीराम राघवन23 मार्च 2012
तलाशरीमा कागती30 नवंबर 2012
दबंग 2अरबाज खान21 दिसंबर 2012
एक मैं और एक तूशकुन बत्रा10 फरवरी 2012
रा.वनअनुभव सिन्हा26 अक्टूबर 2011
बॉडीगार्डसिद्दीकी31 अगस्त 2011
गोलमाल 3रोहित शेट्टी05 नवंबर 2010
वी आर फैमिलीसिद्धार्थ मल्होत्रा02 सितंबर 2010
मिलेंगे मिलेंगेसतीश कौशिक09 जुलाई 2010
कमबख्त इश्कसाबिर खान03 जुलाई 2009
बिल्लूप्रियदर्शन13 फरवरी 2009
3 इडियट्सराजकुमार हिरानी25 दिसंबर 2009
मैं और मिसेज खन्नाप्रेम आर सोनी16 अक्टूबर 2009
कुरबानरेंसिल डिसिल्वा20 नवंबर 2009
टशनविजय कृष्ण आचार्य25 अप्रैल 2008
रोडसाइड रोमियोजुगल हंसराज24 अक्टूबर 2008
गोलमाल रिटर्न्सरोहित शेट्टी29 अक्टूबर 2008
हल्ला बोलराजकुमार संतोषी11 जनवरी 2008
क्या लव स्टोरी हैलवली सिंह20 अप्रैल 2007
जब वी मेटइम्तियाज अली26 अक्टूबर 2007
36 चाइना टाउनअब्बास मस्तान04 मई 2006
चुप चुप केप्रियदर्शन09 जून 2006
ओमकाराविशाल भारद्वाज28 जुलाई 2006
डॉन – द चेज़ बिगिन्स अगेनफरहान अख्तर20 अक्टूबर 2006
दोस्ती – फ्रेंड्स फॉरएवरसुनील दर्शन23 दिसंबर 2005
बेवफाधर्मेश दर्शन25 फरवरी 2005
क्यों कीप्रियदर्शन02 नवंबर 2005
फिदाकेन घोष20 अगस्त 2004
चमेलीसुधीर मिश्रा09 जनवरी 2004
ऐतराजअब्बास मस्तान12 नवंबर 2004
हुलचलप्रियदर्शन26 नवंबर 2004
युवामणिरत्नम21 मई 2004
देवगोविंद निहलानी12 जून 2004
एल.ओ.सी – कारगिलजे.पी. दत्ता26 दिसंबर 2003
मुझसे दोस्ती करोगेकुणाल कोहली09 अगस्त 2002
कभी खुशी कभी ग़मकरण जौहर14 दिसंबर 2001
अजनबीअब्बास मस्तान21 सितंबर 2001
असोकासंतोष सिवन26 अक्टूबर 2001
रिफ्यूजीजे.पी. दत्ता30 जून 2000

Kareena Kapoor Awards

फिल्म अवार्ड

  • 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड और आईफा अवार्ड मिला ।
  • 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड और आईफा अवार्ड मिला ।
  • 2004 के लिए उन्हें स्टाइल दिवा ऑफ द ईयर का आईफा अवार्ड मिला ।
  • 2004 में रिलीज हुई फिल्म देव के लिए उन्हें बेस्ट एड्रेस क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड मिला ।
  • 2006 में रिलीज हुई फिल्म ओमकारा के लिए पुणे बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का फिल्म फेयर अवार्ड मिला ।
  • 2007 में रिलीज हुई फिल्म जब भी मेट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड और आईफा अवार्ड भी मिला ।
  • 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा अवार्ड मिला ।
  • 2010 में रिलीज हुई फिल्म सी आर फैमिली के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला ।
  • 2023 में रिलीज हुई फिल्म जाने जा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला ।

सम्मान

  • 2005 में राजीव गांधी यंग अचीवर अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया ।
  • 2023 में रिलीज कोई फिल्म जान जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित किया ।

मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Kareena Kapoor Controversies

फिल्म कुर्बान पोस्टर विवाद

2009 में कुर्बान फिल्म के पोस्ट को लेकर राज ने राजनीति के बहस छेड़ दी गई थी । अपने नंगे पीठ वाले विज्ञापन के कारण करीना पहली बार राजनीतिक विवाद में फस गई थी ।

विवाह विवाद

करीना कपूर जी की शादी भी बहुत विवादीत रही है । जैसे ही करीना कपूर की और सैफ अली खान जी ने सगाई और शादी की खबर फैलाई पूरे लोगों द्वारा बहुत बुरी तरह से चिढ़ाया गया और अपमानित किया गया ।

जब करीना जी ने 2012 में अपने सच्चे प्यार सैफ अली खान जी से शादी करने का फैसला किया तो उन्हें लोगों का काफी सारा गुस्सा झेलना पड़ गया ।

ऑनलाइन ट्रोलर्स ने उन्हें काफी परेशान किया और कुछ तूने यह दावा किया कि उन्होंने अपना धर्म बदल दिया है । बाद में करीना जी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है ।

प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु के साथ झगड़ा

टॉक शो कॉफी विद करण के एक सेगमेंट के दौरान उन्होंने प्रियंका का के उच्चारण का मजाक उड़ाया । इस पर प्रियंका चोपड़ा जी ने टिप्पणी करते हुए सैफ जी का मजाक उड़ाया की यह उसी जगह से आता है । इस मुद्दे पर बहोत बहस हुई ।

बिपाशा बसु के साथ हुई उनकी लड़ाई प्रसिद्ध विवादोमें से एक है । फिल्म अजनबी के सेट पर झगड़े में उलझने के बाद फरीद जी ने बिपाशा को काली बिल्ली कहा और उनकी त्वचा के रंग का मजाक उड़ाया था ।

Kareena Kapoor Networth

करीना रिपोर्ट्स के अनुसार करीना जी की कुल संपत्ति 400 करोड़ से 440 करोड रुपए तक है । करीना कपूर जी को हर फिल्म के लिए 7 से 10 करोड रुपए मिलते हैं । उनकी अधिकतर इनकम विज्ञापन लाइव प्रदर्शन और रेडियो कार्यक्रमों से होती है और उनके कमाई का काफी सारा हिस्सा ब्रेड एंडोर्समेंट से भी आता है ।

Conclusion

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने न केवल अपने अभिनय कौशल से बल्कि अपनी फैशन सेंस, सामाजिक कार्यों और व्यक्तिगत जीवन से भी सुर्खियाँ बटोरी हैं। जिससे वह बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद या गया होतो आमे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताए आउए अपने दोस्तोंसे भी शेयर करे ।

यह भी पढ़े :-

  • Suniel Shetty बॉलीवूड के Action Star के Interesting फैक्ट 2025
  • Ashutosh Rana बॉलीवुड के दमदार विलेन से बहुमुखी अभिनेता तक का Interesting सफर 2025
  • Rashmika Mandanna भारतीय सिनेमा में तहलका मचाने वाली Unstoppable Star
  • Sanjay Leela Bhansali सिनेमा के Screen पर जादू पैदा करने वाले Visionary Man

FAQ

करीना कपूर के माता-पिता कौन हैं?

करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर और माँ बबीता हैं।

करीना कपूर की शादी कब हुई थी?

करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान से शादी की थी।

करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत किस फिल्म से की थी?

करीना कपूर ने 2000 में आई फिल्म “रिफ्यूजी” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

करीना कपूर का निकनेम क्या है?

करीना कपूर का निकनेम “बेबो” है, जो उनके परिवार द्वारा दिया गया था।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment