Viral Bhidu

Ashutosh Rana बॉलीवुड के दमदार विलेन से बहुमुखी अभिनेता तक का Interesting सफर 2025

WhatsApp Group Join Now

Ashutosh Rana फिल्म और टेलीविजन में काम करने वाले एक प्रसिद्ध अभिनेता है । आशुतोष रामनारायण नीखरा जिन्हें हम आशुतोष राणा के नाम से जानते हैं । इन्होंने हिंदी तमिल तेलुगू कनाडा और मराठी फिल्मों में भी काम किया है । दुश्मन संघर्ष आदि फिल्मों के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार मिले हैं ।

टेलीविजन पर उन्होंने स्वाभिमान, फर्ज, साजिश, कभी-कभी, वारिस जैसी सीरीज में काम किया है । उन्होंने काफी सारे रियलिटी शो में होस्ट के तौर पर भी काम किया हुआ है । शुरुआती दिनों में फिल्मों में उन्हें अक्सर खलनायक और हत्यारे की की भूमिकाओं के लिए चुना जाता था ।

Ashutosh Rana बॉलीवुड के दमदार विलेन से बहुमुखी अभिनेता तक का Interesting सफर 2025

Ashutosh Rana Family

आशुतोष राणा जी का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के गाडरवारा जिले में हुआ । उनके पिता का नाम राम नारायण नीखरा है । उनके पत्नी का नाम रेणुका शहाणे है । उनकी बहन का नाम कामिनी गुप्ता है । उन्हें दो बेटे हैं जिनका नाम शौर्यमान राणा और सत्येंद्र राणा है । आशुतोष राणा जी के चचेरे भाई रामेश्वर नीखरा नर्मदापुरम से दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं । वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।

Ashutosh Rana Education

उन्होंने आशुतोष राणा जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गाडरवारा में पूरी की । जहां उन्होंने अपना बचपन गुजरा । पहले स्थानीय रामलीला में वह रावण की भूमिका निभाते थे । आशुतोष राणा जी ने दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय विद्यालय से अभिनय की शिक्षा प्राप्त की है । मुंबई के पृथ्वी थिएटर में सत्यदेव दुबे जी के साथ कई नाटकों में उन्होंने अभिनय किया है ।

और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Ashutosh Rana Wife

आशुतोष राणा जी और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे जी की पहली मुलाकात हंसल मेहता के फिल्म जयते के सेट पर हुई । इन दोनों को मशहूर गाय का राजेश्वरी सचदेव ने एक दूजे से मिलवाया था । आशुतोष राणा जी ने मुलाकात से पहले रेणुका जी का काम देखा था । लेकिन रेणुका जी आशुतोष जी के काम से अपरिचित थी । पहली मुलाकात में जब आशुतोष जी ने रेणुका जी को अपना परिचय दिया तब बड़े ही विनम्रता से कहा हम आपके बड़े प्रशंसक है ।

रेणुकाजी ने एक मुलाकात में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था की निर्देशक रवि राय अक्टूबर महीने में एक सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रहे थे तब उन्हें मेरा ख्याल आया उसे समय रवि राय जी ने रखी हुई दिवाली पार्टी में आशुतोष जी शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें कई इंटरव्यू के लिए जाना था । अगले दिन आशुतोष जी ने रेणुका जी के आंसरिंग मशीन पर हैप्पी दिवाली का संदेश छोड़ा ।

यह 17 अक्टूबर को हुआ फिर उन्होंने लगातार दो दिन यानी 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 1998 को फिर एक बार फोन किया । रेणुका जी ने काम में व्यस्त होने के कारण वह फोन नहीं उठा पाई । उन्होंने आशुतोष जी को वापस फोन किया तो वह दोनों लगता 1 घंटे तक बात करते रहे और उसके बाद जो हुआ वह अविश्वसनीय था । बिजी शेड्यूल के चलते वह दोनों केवल फोन पर ही बात किया करते थे ।

आखिरकार 31 दिसंबर 1998 को पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले । आशुतोष जी और रेणुका जी केवल करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक पारंपरिक तरीके से शादी करना चाहते थे । दो से ढाई साल डेट करने के बाद दोनों ने मध्य प्रदेश के दमोह में शादी करने का फैसला किया ।

Ashutosh Rana Movies and TV shows

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष जी जीवा के नाम से पहचाने जाते हैं । आशुतोष जी ने अपनी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की । पहले उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल स्वाभिमान में काम किया और उसके बाद उन्होंने फर्ज, साजिश, कभी-कभी, वारिस जैसी टीवी सीरीज में काम किया और कई सारे रियलिटी शो में होस्टिंग की भूमिका निभाई । बॉलीवुड सिनेमा में फिल्म दुश्मन के बाद काफी मशहूर हुए मशहूर हुए जिसमें उन्होंने एक हत्या रे की भूमिका निभाई ।

Ashutosh Rana Filmography

रिलीज तारीखफिल्म उद्योगफिल्मनिर्देशक
29 मई 1998बॉलीवुडदुश्मनतनुजा चंद्रा
11 फरवरी 2000बॉलीवुडबादलराज कंवर
2 फरवरी 2001बॉलीवुडकसूरविक्रम भट्ट
24 अक्टूबर 2003बॉलीवुडSSSSHHH?पवन कौल
26 दिसंबर 2003बॉलीवुडएल ओ सी कारगिलजे पी दत्ता
12 दिसंबर 2003बॉलीवुडदिल परदेसी हो गयासावन कुमार टक
16 मार्च 2004तेलुगूवेंकीश्रीनू वैटल
24 दिसंबर 2004बॉलीवुडअब तुम्हारे हवाले वतन साथियोंअनिल शर्मा
23 दिसंबर 2005कन्नडविष्णु सेनानागन्ना
20 मई 2005बॉलीवुडशबनम मौसीयोगेश भारद्वाज
9 दिसंबर 2005बॉलीवुडकलयुगमोहित सूरी
3 मई 2006तेलुगूबंगारामधरनी
1 जून 2007कन्नडकृष्णा कृष्णासुनील कुमार देसाई
29 जून 2007बॉलीवुडआवारापनमोहित सूरी
31 अगस्त 2007बॉलीवुडधोखापूजा भट्ट
13 जून 2008बॉलीवुडसमर 2007सोहेल तातारी
29 मई 2009बॉलीवुडद मर्डररएन सी सिप्पी
10 अप्रैल 2009बॉलीवुडकॉफी हाउसगुरबीर ग्रेवाल
15 अक्टूबर 2010बॉलीवुडरामायण द एपिकचेतन देसाई
25 मार्च 2011बॉलीवुडमोनिकासुशेन भटनागर
3 जून 2011बॉलीवुडअ स्ट्रेंज लव स्टोरीतारिक खान
14 जनवरी 2012तमिलवेटाईएन लिंगूस्वामी
5 अक्टूबर 2012बॉलीवुडकिस्मत लव पैसा दिल्लीसंजय खंडूरी
10 मई 2013तेलुगूतड़ाखाकिशोर कुमार
22 फरवरी 2013बॉलीवुडजिला गाजियाबादआनंद कुमार
2 नवंबर 2013बॉलीवुड आता पता लापताराजपाल यादव
28 जून 2013तेलुगूबालूपुगोपीचंद मलिनैनी
11 जुलाई 2014बॉलीवुडहम्टी शर्मा की दुल्हनियाशशांक खैतान
25 दिसंबर 2014तमिलमैंगामनमगिज़ थिरुमेनी
27 फरवरी 2015बॉलीवुडअब तक छप्पन 2एजाज गुलाब
20 मार्च 2015बॉलीवुड ब्लैक होलआशीष देव
14 अगस्त 2015बॉलीवुडब्रदर्सकरण मल्होत्रा
17 सितंबर 2015 तेलुगूकुरियर बॉयकल्याण प्रेम साई
6 मार्च 2015 बॉलीवुडडर्टी पॉलिटिक्सके सी बोकाडिया
19 फरवरी 2016तेलुगूकृष्णाष्टमीवासु वर्मा
1 जुलाई 2016बॉलीवुडशोरगुलजितेंद्र तिवारी
3 मार्च 2017बॉलीवुडजीना इसी का नाम हैकेशव पन्नेरिया
17 मार्च 2017बॉलीवुडआ गया हीरोदीपांकर सेनापति
7 अप्रैल 2017तेलुगूमंदे सूर्युदुमगिज़ थिरुमेनी
11 अगस्त 2017तेलुगूनेने राजू नेने मंत्रीतेजा
22 सितंबर 2017तमिलनान अनैत्तल तेजा
9 मार्च 2017तमिलमोट्टा सिवा केट्टा सिवासाईं रामानी
27 जुलाई 2018तेलुगूसाक्ष्यमश्रीवास
12 जनवरी 2018तेलुगूजय सीम्हाके एस रविकुमार
5 जनवरी 2018बॉलीवुडउड़नछूविपिन पाराशर
3 अगस्त 2018बॉलीवुडमुल्कअनुभव सिन्हा
20 जुलाई 2018बॉलीवुडधड़कशशांक खेतान
14 दिसंबर 2018तमिलजॉनीवेत्री सेलवन
28 जून 2019 तेलुगूकल्कीप्रशांत वर्मा
14 जून 2019 तेलुगूविश्वामित्रराज किरण
1 मार्च 2019बॉलीवुडसोनचिड़ियाअभिषेक चौबे
15 मार्च 2019बॉलीवुडमिलन टॉकीजतिग्मांशु धूलिया
9 अगस्त 2019बॉलीवुडचिकन करी लॉशेखर सीरीन
2 अक्टूबर 2019बॉलीवुडवॉरसिद्धार्थ आनंद
21 फरवरी 2020बॉलीवुडभूत पार्ट 1 द हॉन्टेड शिपभानु प्रताप सिंह
26 मार्च 2021 बॉलीवुडपगलेटउमेश बिष्ट
23 जुलाई 2021बॉलीवुडहंगामा 2प्रियदर्शन
22 जुलाई 2022बॉलीवुडशमशेराकरण मल्होत्रा
1 जुलाई 2022बॉलीवुडराष्ट्र कवच ओमकपिल वर्मा
6 मई 2022कन्नड़अवतार पुरुषसिंपल सुनी
3 जून 2022बॉलीवुडसम्राट पृथ्वीराजचंद्रप्रकाश द्विवेदी
25 जनवरी 2023बॉलीवुडपठानसिद्धार्थ आनंद
22 मार्च 2023बॉलीवुडभीडअनुभव सिन्हा
12 नवंबर 2023बॉलीवुडटाइगर 3मनीष शर्मा
3 नवंबर 2023बॉलीवुडलकीरेंदुर्गेश पाठक
25 अप्रैल 2024बॉलीवुडरणनीतिसंतोष सिंह
14 फरवरी 2025बॉलीवुडछावालक्ष्मण उतेकर
21 फरवरी 2025बॉलीवुडकौशलजी वर्सेस कौशलसीमा देसाई

Ashutosh Rana Award

  • 1999 में रिलीज फिल्म दुश्मन के लिए बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का स्क्रीन अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड ।
  • 2000 में रिलीज फिल्म संघर्ष के लिए बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का ज़ी सिने और फिल्मफेयर अवार्ड ।
  • 2021 में ओट पर आई हुई फिल्म पगलेट के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड ।
  • 2022 में आशुतोष राणा लिखित नोवेल रामराज्य को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी अवार्ड मिला ।

मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

Ashutosh Rana Networth

आशुतोष राणा जी ने बॉलीवुड टीवी साउथ इंडियन फिल्म फॉर वेब सीरीज से अच्छीखासी संपत्ति कमाई है । रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 से 55 करोड़ रुपए है ।

Conclusion

आशुतोष राणा जी भारतीय फ़िल्म जगत के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से है । जिन्हें शानदार एक्टिंग स्किल और दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता है । इसी के चलते उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है । उन्होंने न केवल खलनायक की भूमिका में बल्कि सकारात्मक भूमिका में भी अपनी पहचान बनाई है । उनकी फ़िल्में और वेब सीरीज आज भी दर्शक जरूर देखते हैं ।

आशुतोष राणा जी ने यह साबित कर दिया है की कोई भी इंसान टैलेंट और मेहनत से बुलंदियों को छू सकता है । हमारा यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट में बताएं।

FAQ

आशुतोष राणा जी का पूरा नाम क्या है ?

आशुतोष राणा जी का पूरा नाम राम आशुतोष राम नारायण नीखरा है ।

आशुतोष राणा जी की हाइट कितनी है ?

आशुतोष राणा जी की हाइट 5 फीट 8 इंच है ।

आशुतोष राणा जी की पत्नी का नाम क्या है ?

आशुतोष राणा जी की पत्नी का नाम रेणुका शहाणे है ।

आशुतोष राणा जी की शादी कब और कहां हुई ?

आशुतोष राणा जी की शादी 25 मई 2001 को मध्य प्रदेश के दमोह में हुई ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment