Rashmika Mandanna एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओंमें काफी सारी फिल्मों में काम किया है । आज की तारीख में रश्मिका मंदना जी सही मायने में पैन इंडिया अभिनेत्री है । पूरे भारत देश में उनके करोड़ों फैन है । इस वजह से उन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया भी कहा जाता है ।
साउथ इंडियन सिनेमा में सबसे अधिक इनकम करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है । रश्मिका जी को साउथ इंडियन फिल्म के लिए SIIMA और फिल्मफेयर साउथ अवार्ड भी मिला है ।

Rashmika Mandanna Age
रश्मिका मंदना जी का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के विराजपेट कस्बे में हुआ । रश्मिका मंदना जी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ । उनकी age यह आर्टिकल लिखने तक 28 साल है।
Rashmika Mandanna Family
रश्मिका मंदना जी के माता का नाम सुमन और पिता का नाम मदन मंदना है । उनके छोटे भाई का नाम शिमन मंदना है । रश्मिका जी के पिता मदन मंदना कर्नाटक के विराजपेट में एक कॉफी स्टेट और सेरेनिटी के मालिक है ।
उनके माता-पिता को शुरू में उनके अभिनय में करियर बनाने के इरादे पर संदेह था । हालांकि उनके माता-पिता उनकी एक्टिंग स्किल को देखते हुए उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए स्वीकृति दे दी ।
और Interesting फैक्ट पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।
Rashmika Mandanna Relationship
रक्षित शेट्टी
नेशनल क्रश रश्मिका मंदना जी की सगाई कन्नड फिल्मों के स्टार एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी । उन दोनों ने 2016 में रिलीज हुई किरिक पार्टी में एक साथ काम किया था । इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में प्यार हुआ
3 जुलाई 2017 को एक भव्य समारोह में दोनों ने सगाई की । लेकिन कुछ दिन बाद में उन्होंने यह सगाई तोड़ दी । रक्षित शेट्टी जी के फॉलोवर्स ने रश्मि का मंदना जी को इसीलिए जिम्मेदार ठहराया । रक्षित शेट्टी जी ने इस ब्रेकअप के लिए रश्मिका जी को दोष न देने का आग्रह उनके फॉलोअर्स को किया ।
विजय देवरकोंडा
रश्मिका मंदांना जीने एक इंटरव्यू में बताया था की, विजय वह व्यक्ति है जिन्होंने उन्हें उनके पूर्व प्रेम रक्षित शेट्टी से आगे बढ़ाने में मदद की । मुझे सांत्वना और कोमलता की आवश्यकता थी जो विजय ने मुझे दी
विजय देवरकोंडा वह व्यक्ति है जिन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि बाहर एक और दुनिया मेरा इंतजार कर रही है । हालांकि उन्होंने विजय जी से डेटिंग वाले रिश्ते के से मना कर दिया । लेकिन इसके बाद भी वह दोनों अक्सर एक साथ देखे गए हैं ।
Rashmika Mandanna Movies
रश्मिका मंदांना जीने अपने करियर की शुरुआत 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की l यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट फिल्म रही । इसी फिल्म के लिए रश्मिका जी को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के लिए SIIMA अवार्ड मिला । उसके बाद 2017 में उन्होंने अंजनी पुत्र और चमक नामक कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया और यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही ।
रश्मिका जी ने 2018 में तेलुगू सिनेमा में कॉमेडी ड्रामा चलो मैं काम किया । उसके बाद वह तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गोविंद गीता गोविंदम मैं बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होने के बाद रश्मिका जी साउथ इंडियन फिल्म के टॉप एक्ट्रेस के रूप में जानने लगी ।
2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा द राइज से उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता और लोगों ने उन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया का किताब दे दिया । 2022 में रिलीज हुई फिल्म गुड बाय से उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की । उसके बाद 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई ।
Rashmika Mandanna Filmography
रिलीज़ डेट | भाषा | फिल्म का नाम | निर्देशक |
---|---|---|---|
30 दिसंबर 2016 | कन्नड़ | किरिक पार्टी | ऋषभ शेट्टी |
29 दिसंबर 2017 | कन्नड़ | चमक | सिंपल सुनी |
21 दिसंबर 2017 | कन्नड़ | अंजनी पुत्र | हर्षा ए |
2 फरवरी 2018 | तेलुगू | चलो | वेंकी कुडूमुला |
15 अगस्त 2018 | तेलुगू | गीता गोविंदम | परशुराम |
27 सितंबर 2018 | तेलुगू | देवदास | श्रीराम आदित्य |
3 मई 2019 | तेलुगू | गीता चलो | सिंपल सुनी |
1 मार्च 2019 | कन्नड़ | यजमान | वी हरिकृष्णा |
26 जुलाई 2019 | तमिल | डियर कॉमरेड | भारत कम्मा |
11 जनवरी 2020 | तेलुगू | सरीलेरू नीकेवरु | अनिल रविपुड़ी |
21 फरवरी 2020 | तेलुगू | भीष्म | वेंकी कुडूमुला |
19 फरवरी 2021 | कन्नड़ | पोगारू | नंदा किशोर |
2 अप्रैल 2021 | तेलुगू | सुल्तान | बक्कियाराज कन्नन |
17 दिसंबर 2021 | पैन इंडिया | पुष्पा | सुकुमार |
4 मार्च 2022 | तेलुगू | अड़वालू मिकु जौहरलू | किशोर तिरुमला |
5 अगस्त 2022 | पैन इंडिया | सीतारामम | हनु राघवपुदी |
7 अक्टूबर 2022 | बॉलीवुड | गुडबाय | विकास बहल |
11 जनवरी 2023 | पैन इंडिया | वारिसू | वापसी पैदीपल्ली |
20 जनवरी 2023 | बॉलीवुड | मिशन मजनू | शांतनु बागची |
1 दिसंबर 2023 | बॉलीवुड | एनिमल | संदीप रेड्डी वांगा |
5 दिसंबर 2024 | पैन इंडिया | पुष्पा 2: द रूल | सुकुमार |
14 फरवरी 2025 | बॉलीवुड | छावा | लक्ष्मण उतेकर |
Rashmika Mandanna Award
- 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का SIIMA अवार्ड मिला ।
- 2017 में रिलीज हुई अंजलि पुत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ज़ी कन्नड अवार्ड मिला ।
- 2018 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म गीता गोविंदम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस सिने अवॉर्ड्स और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का साउथ फिल्म फेयर अवार्ड मिला ।
- 2019 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म डियर कॉमरेड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का SIIMA अवार्ड मिला ।
- 2019 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म यजमान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का SIIMA अवार्ड मिला ।
Rashmika Mandanna Controversies
कन्नड इंडस्ट्री में प्रतिबंधित
रश्मिकाजी को अभिनेता निर्माता रक्षित शेट्टी द्वारा संचालित प्रोडक्शन कंपनी के लिए कृतघ्न में होने के कारण लोगों ने प्रतिबंधित किया है । हालांकि इसी प्रोडक्शन दे रश्मिका जी को पहली फिल्म दी थी । एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका जी ने अभिनेत्री बनने के रास्ते के बारे में पूरी तरह विस्तार से बात की थी ।
इस पर बात करते हुए कि उनका कभी भी अभिनेत्री बनने का इरादा नहीं था और कैसे उन्हें पहले फिल्म किरिक पार्टी मिली और वह तुरंत सफल हो गई । लेकिन उन्होंने अपने पूर्व मंगेतर रक्षित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस का नाम लेने से परहेज किया । इसी के चलते इंटरनेट पर लोगों ने अपनी नाराजगी पेश की और और कन्नड़ सिनेमा से प्रतिबंधित कर दिया ।
रश्मिका मंदना जी का डिप फेक वीडियो
नवंबर 2023 में रश्मिका जी डिजिटल रूप से संशोधित वीडियो जिसे दीप फेक के रूप में जाना जाता है उसका शिकार बनी । जिसमें किसी और के शरीर पर उनका चेहरा दिखाया गया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ ।
रश्मिका जी ने इस घटना के बारे में अपनी बेचैनी को खुलकर सामने रखा जिसमें वीडियो के दुरुपयोग से जीवन पर पड़ने वाले नुकसान को बताया गया । गहन जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को बनाने वाले खाते से संबंधित आईडी का पता लगाने के लिए मेटा कंपनी को समन्स दिया । दिसंबर 2023 में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई ।
मनोरंजन से जुड़ी और खबरे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।
Rashmika Mandanna Networth
रश्मिका मंदना जी के कुल संपत्ति रिपोर्ट्स के अनुसार 45 से 50 करोड रुपए है । अभी रश्मिका जी हर फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए की फीस लेती है । उन्होंने कई ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं जिससे उन्हें एक अच्छी आमदनी भी होती है ।
Conclusion
भारत में रश्मिका मंदना जी सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं तो करोड़ों दिलों की धड़कन है । उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाई है और अपने अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीत है । इसी के चलते लोगों ने उन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया का खिताब भी दिया है ।
आपको रश्मिका जी की कौन सी फिल्म अच्छी लगी यह हमें कमेंट में जरूर बताएं । अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट में लिखें ।
यह भी पढ़े :-
- विक्की कौशल जी के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट 2025
- Akshaye Khanna जी के जीवन और करियर से जुडे Interesting फैक्ट 2025
- Ashutosh Rana बॉलीवुड के दमदार विलेन से बहुमुखी अभिनेता तक का Interesting सफर 2025
FAQ
रश्मिका जी का जन्म कब हुआ ?
रश्मिका जी का जन्म 5 अप्रैल 1996 में हुआ ।
रश्मिका मंदांना जी की हाइट कितनी है ?
रश्मिका मंदांना जी की हाइट 5 फीट 3 इंच है ।
क्या रश्मिका मंदांना जी की शादी हुई है ?
नहीं रश्मिका मंदांना जी की शादी नहीं हुई है वह सिंगल है ।
रश्मिका जी को कितने भाई बहन है ?
रश्मिका जी को कोई बहन नहीं है उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम शिमन मंदना है।